दुमका(DUMKA):हाल के कुछ दिनों से दुमका जिला में बाइक चोरी की घटना में काफी इजाफा हुआ. शहर हो या गांव सभी जगह बाइक चोरी की घटना घट रही है. बाइक चोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस को दिन-रात मेहनत करनी पड़ रही है. आखिरकार दुमका नगर थाना पुलिस को इसमे सफलता हाथ लगी. बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 13 सदस्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
बाइक चोर गिरोह पर पुलिस ने कसी लगाम
इनकी निशानदेही पर 5 बाइक को भी बरामद किया गया. गिरफ्तार बाइक चोर को जेल भेज दिया गया. जेल भेजे गए मानस दास और विक्रांत कुमार उर्फ राहुल शहर के डंगालपाड़ा, अकरम खान, प्रहलाद मल्लाह और राजकुमार मल्लाह शहर के खिजुरिया का रहने वाला है. मानस पहले भी मोबाइल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. बाकी का भी आपराधिक रिकार्ड है. जबकि गिरोह के फरार आठ सदस्यों इरफान अंसारी, राहुल यादव, मुर्शीद अंसारी, राहुल मल्लाह, मुल्लू मल्लाह, विशाल मल्लाह, बाबुल मल्लाह और सिकंदर अंसारी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
5 सदस्यों को किया गिरफ्तार
सोमवार को नगर थाना में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी और पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिले में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा था. एसपी ने चोरी पर लगाम लगाने के लिए एक टीम गठित की. सबसे पहले डंगालपाड़ा के शिव मंदिर के पास रहनेवाले मानस दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
एक चोरी की बाईक भी बरामद
उसके घर से एक बाइक बरामद हुई. उसने बताया कि बाइक को साथियों के साथ मिलकर एक माह पहले एसबीआइ के सामने से चोरी की थी. उसकी निशानदेही पर शिकारीपाड़ा के सोनाढाव निवासी इरफान अंसारी के घर दबिश डाली. घर से चोरी की दो बाइक मिली, लेकिन इरफान हाथ नहीं लगा. इसके बाद इसी गांव के मुर्शीद अंसारी के यहां दबिश देकर एक और बाइक को बरामद किया गया.
गिरोह बनाकर करते थे चोरी
बताया कि अधिक पैसों की चाह में ये लोग गिरोह बनाकर काम करते थे. चोरी की बाइक को सस्ते में बेचकर पैसा बांट लिया करते थे. पुलिस को और भी सुराग हाथ लगे हैं. केस का अनुसंधान मुकेश कुंवर को दिया गया है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार और तारिक वसीम आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट-पंचम झा