रांची(RANCHI): झारखंड में अवैध शराब का कारोबार जोर शोर से जारी है. अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन कारोबार खुलेआम जारी है. अवैध शराब के खिलाफ झारखंड पुलिस की ओर से भी अभियान चलाया रहा है. सिमडेगा जिले के जलडेगा प्रखंड के लोमबोई बाजार में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची थी. लेकिन पुलिस टीम को देखते ही ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस वालों को घेर लिया, उसके बाद उनकी पिटाई शुरू कर दी. किसी तरह जान बचा कर पुलिस कर्मी मौके से भागे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
देखिए वीडियो
बताया जा रहा है कि पुलिस जलडेगा में अवैध शराब को लेकर अभियान चला रही थी इसी दौरान एक बच्चे को पुलिस वालों ने डंडा मारा दिया. इसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए हंगामा इतना बढ़ा की की पुलिस वालों की ही पिटाई कर दी. ग्रामीणों की भीड़ पुलिस कर्मियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा है. इस घटना में एक पुलिसकर्मी महेश पासवान घायल हुआ है . वहीं नव पद स्थापित थाना प्रभारी शक्ति शंकर सिंह भी लोगों के हमले का शिकार हुए हैं. स्थिति को देखते हुए पुलिस वहां से उल्टे पांव वापस लौट गई. बाद में घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पर यह पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.