दुमका (DUMKA): दुमका पुलिस के लिए आज का दिन उपलब्धि भरा रहा. 2 अगस्त को दिनदहाड़े दुमका जिला के गोपीकंदर थाना क्षेत्र के लखीबाद स्थित शिव शंकर इंटरप्राइजेज नामक क्रशर प्लांट में नकाबपोश अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने सदर एसडीपीओ बिजय महतो के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 3 अगस्त को नामोडीह मोड से करम लाल मुर्मू नामक एक अपराधी को लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा गोली तथा लूट के 5 हजार एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया.
गिरिडीह के रहने वाले है सभी अपराधी
पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य 4 अपराध कर्मियों को नामोडीह से गिरफ्तार किया गया. साथ ही इन लोगों के पास से लुट के 27 हजार 500 एवं मजदूर से लूटे गए 7 मोबाइल में से चार मोबाइल तथा घटना में इस्तेमाल किए गए 7 में से तीन मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया. घटना में शामिल अन्य अपराध कर्मियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. आज रविवार को समाहरणालय स्थित एसपी सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने इसकी जानकारी दी. जेल भेजे गए अपराधी का नाम करमलाल मुर्मू, भुवनेश्वर हांसदा, मिकेश कुमार सोरेन, सोनाराम हेंब्रम तथा फूलचंद हांसदा है. सभी अपराधी गिरिडीह जिला का रहने वाला है.
रिपोर्ट. पंचम झा