जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के मानगो पुलिस ने मुंशी मोहल्ला के गुरुद्वारा रोड पर 19 जनवरी को हुए कांग्रेस नेता के भाई संतोष सिंह हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में घटना के मास्टरमाइंड रोहित दीक्षित समेत पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि मास्टरमाइंड रोहित दीक्षित, शुभम कुमार, विमल गोप, विवेक कुमार तिवारी, अंकित शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से दो पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस और हत्या करने के लिए इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई है. पूराने विवाद को लेकर संतोष सिंह की हत्या की गई थी.
एसएसपी ने बताया कि रोहित दीक्षित के पिता डब्बू दीक्षित की साल 2014 में हत्या कर दी गई थी. रोहित दीक्षित ने अपने पिता का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. वहीं, इस घटना को अंजाम देने के लिए रोहित की वित्तीय मदद रौनक ने की थी. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में अब तक 5 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं और कुछ और लोग भी इस मामले में संलिप्त हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, इन पांच आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा