गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह में फिरौती के लिए अपहरण किए गए सुखदेव ठाकुर को गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया. इसके साथ ही दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है. बगोदर थाना पुलिस ने इस दौरान अपहरण में इस्तेमाल किए गए सफेद शेलवेल कार को भी जब्त कर लिया है.
अपहरण किए गए सुखदेव ठाकुर को पुलिस ने सकुशल किया बरामद
पुलिस को मिले सफलता के बाद शनिवार की शाम थाना में एसडीपीओ नौशाद आलम और थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी, और बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में हजारीबाग के नूतन नगर निवासी गणेश साहू और बगोदर के संतोष गुप्ता शामिल हैं. ये दोनों ने ही बगोदर के कृष्णा नगर निवासी सुखदेव ठाकुर को कार से गुरुवार को अपहरण कर हजारीबाग ले गए थे, और अपहृत सुखदेव की पत्नी से उसे छोड़ने के नाम पर पैसे की मांग की थी. और नही देने और पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने तक की धमकी धमकी दी गई थी.
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
गुरुवार को सुखदेव के अपहरण की सूचना उसकी पत्नी ने एसपी दीपक कुमार शर्मा को को दी थी. जिसके बाद एसपी भी सक्रिय हुए, और एसडीपीओ और थाना प्रभारी को कड़ा निर्देश देते हुए अपहृत सुखदेव की सकुशल बरामदगी करने का आदेश दिया था. एसपी के निर्देश पर ही एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने दो दिनों तक कई जिलों में छापेमारी किया, तो एसपी को अपहृत सुखदेव के हजारीबाग में होने की गुप्त सूचना मिली.
पूछताछ में आरोपियों ने कब बोला जुल्म
इसके बाद एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने एसपी के बताए लोकेशन और मोबाइल लोकेशन के आधार पर शनिवार की सुबह सुखदेव को बरामद कर लिया. सख्ती से पूछताछ के बाद दोनो ने कबूला की पैसे के लिए ही सुखदेव का अपहरण किया था.
रिपोर्ट दिनेश कुमार