जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):रविवार को जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर पुलिस अनोखे अंदाज में इश्तिहार चिपकाने पहुंची. ढोल नगाड़ा बजाते हुए मानगो के थाना प्रभारी माइक के जरिए अपराधी की ओर से लोगों से रंगदारी मांगे जाने की जानकारी दे रहे थे. वहीं थाना प्रभारी ने आसपास के लोगों से कहा कि अपराधी से डरने की जरूरत नहीं है.
ढोल नगाड़ों के साथ इश्तिहार चिपकाने पहुंची पुलिस
आपको बताएं कि उलीडीह शांति नगर निवासी अपराधी नीरज सिंह उर्फ भगना के घर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया. ढोल नगाड़ों के साथ पुलिस आरोपी के घर पहुंची और पुलिस ने अपराधी को 30 दिनों के भीतर कोर्ट में सरेंडर की चेतावनी दी. वहीं सरेंडर नहीं करने परघर की कुर्की करने की बात कही.
नीरज सिंह और भागना को सरेंडर करने की चेतावनी
थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधी नीरज सिंह उर्फ भगना पर व्यापारियों से रंगदारी और अवैध हथियार से फायरिंग के कई मामले दर्ज है,और कई दिनों से नीरज सिंह फरार चल रहा है. वहीं कोर्ट के माध्यम से इश्तेहार का निर्देश दिया गया, और 30 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है. नहीं तो अपराधी के घर की कुर्की की जाएगी, वही पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट रंजीत ओझा