धनबाद(DHANBAD): केवल झारखंड ही नहीं ,देश के अन्य प्रदेशों की पुलिस भी साइबर अपराधियों की खोज में कोयलांचल की खाक छान रही है. अभी मुंबई क्राइम ब्रांच की पुलिस धनबाद में है और भौरा के शातिर साइबर अपराधी विकास मंडल को ढूंढ रही है. तीन- चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अभी तक विकास मंडल उसके हाथ नहीं आया है. जानकारी के अनुसार मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस और भौरा पुलिस ने संयुक्त रूप से भौरा परसियाबाद स्थित विकास मंडल के घर पर छापेमारी की. वह घर से भाग निकला.
घर से लैपटॉप, मोबाइल सहित कुछ अन्य सामान जब्त
पुलिस ने उसके घर से लैपटॉप, मोबाइल सहित कुछ अन्य सामान जब्त किए है. संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मुंबई के एक कारोबारी से साइबर अपराधियों ने करीब एक लाख की ठगी की थी. जिसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की गई है. मुंबई पुलिस ने जांच पड़ताल का जिम्मा क्राइम ब्रांच को दिया था. क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए पता चला कि इसका तार धनबाद से जुड़ा है. मुंबई क्राइम ब्रांच की पुलिस पहुंची और छापेमारी की. पुलिस के अनुसार विकास शातिर अपराधी है. अपने मामा के घर पिछले 4 साल से रह रहा है. इसकी जानकारी नहीं है कि वह साइबर अपराध से जुड़ गया है. अभी हाल ही में धनबाद पुलिस ने कोला कुसमा में छापेमारी कर तीन युवकों को पकड़ा था. वह स्टूडेंट बन कर भाड़े के घर में रह रहे थे और साइबर अपराध कर रहे थे. इसके अलावा देवघर की पुलिस ने भी छापेमारी कर टुंडी से युवकों को पकड़ा है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह