रांची(RANCHI): राजधानी से सटे इलाके में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ बुढ़मू और ठाकुर गांव के सीमा क्षेत्र के लुकैयागढ़ा में हुई है. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी फरार हो गए हैं. मुठभेड़ के दौरान एक उग्रवादी को गोली लगने की आशंका है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि इस क्षेत्र में टीपीसी उग्रवादी लगभग आधे दर्जन की संख्या में हैं. यह सूचना थी कि सभी लोग चखना के साथ शराब पी रहे हैं. आसपास के थाना की पुलिस और शहर से भी भेजी गई अतिरिक्त पुलिस की मदद से उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ की.
21 जिंदा कारतूस और 23 खोखा छोड़कर फरार हो गए
पुलिस के सूत्रों के अनुसार एक उग्रवादी को कमर में गोली लगी है. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. बताया जा रहा है कि उग्रवादी एक राइफल, 21 जिंदा कारतूस और 23 खोखा छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.