रांची(RANCHI): झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव रद्द कर दिया गया है. डेलिगेट्स अनियमितता में मिली शिकायत को लेकर पुलिस मुख्यालय के द्वारा चुनाव को रद्द करने का आदेश दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
झारखंड में जूनियर पुलिस अफसरों की प्रतिनिधि संस्था झारखंड पुलिस एसोसिएशन में होने वाले चुनाव को रद्द कर दिया गया है , झारखण्ड पुलिस मुख्यालय की डीआईजी कार्मिक ए विजयालक्ष्मी ने इस संबंध में आदेश भी जारी किया है. झारखंड पुलिस एसोसिएशन का सातवां अधिवेशन और केंद्रीय पदाधिकारियों का चुनाव 15, 16 व 17 जून को प्रस्तावित था. राज्य पुलिस मुख्यालय के आदेश में जिक्र है कि चुनाव में डेलीगेट्स बनाने में अनियमितता की शिकायत विभिन्न स्रोतों से मिले थे. पुलिस मुख्यालय ने 8 मई को रांची एसएसपी, गढ़वा एसपी, बोकारो, विशेष शाखा से डेलीगेट्स चयन में अनियमितता से संबंधित मामले में निर्देश दिया गया था.
रांची एसएसपी ने डेलीगेट्स चयन में पायी गड़बड़ी
पुलिस मुख्यालय के आदेश में जिक्र है कि चुनाव को लेकर जांच प्रतिवेदन रांची एसएसपी किशोर कौशल ने जो जांच की उसमें डेलीगेट्स के चयन में गड़बड़ी के आरोप को सही पाया था.ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है कि डेलीगेट्स के चयन में अनियमितता व शिकायतों के निराकरण के बाद ही पुलिस मुख्यालय का चुनाव करायी जाए.
हो चुकी थी सारी तैयारियां
इधर झारखंड पुलिस एसोसिएशन की तरफ से चुनाव और अधिवेशन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. शहर के कई होटलों में कमरे बुक करवा लिए गए थे. अधिवेशन को लेकर रिम्स ऑडिटोरियम भी बुक करवा लिया गया था.चुनाव में भाग लेने वाले सारे प्रतिनिधि जमकर प्रचार में भी लगे हुए थे. पुलिस एसोसिएशन के दफ्तर को भी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार कर लिया गया था. इधर पुलिस एसोसिएशन से मिली सूचना के अनुसार जल्दी चुनाव की नई तारीख जारी की जाएगी. जो भी विवाद सामने आया है उसे जल्द से जल्द सुलझा कर चुनाव की नई तारीख की घोषणा की जाएगी.