गिरिडीह(GIRIDIH): :डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो टोल नाका के समीप 27 जनवरी की सुबह अनियंत्रित होकर मछली वाहन पलटने के बाद स्थानीय ग्रामीणों सहित अन्य लोगों केद्वारा मछली लूट लिये जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है. मालवाहक चालक ने ईमेल द्वारा गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई है. आवेदन में वैन चालक ने लिखा है कि 26 जनवरी 2023 को पश्चिम बंगाल के निमतो से 10 क्विंटल 36 किलोग्राम मछलियां पिक-अप वैन नम्बर बीआर 06जीई 9308 में लोडकर बिहार के मोतिहारी ले जाया जा रहा था. जो 27 जनवरी की सुबह कुलगो टोल प्लाजा के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे रोड पर गिरे कुछ मछलियों को आसपास के लोगों ने लूट लिया. इसके बाद करीब आठ क्विंटल बची मछलियों को वाहन में लोडकर थाना ले जाया गया.लेकिन थाना में ले जाने के बाद भी बची मछलियाँ नहीं बची.मछलियाँ थाना से कहा गई यह एक अपने आप में सवाल है.
चालक ने बताया कि थाना प्रभारी ने कहा कि वाहन में लदी सभी मछलियों को ग्रामीणों द्वारा लूट लिया गया. ट्रक चालक जितेंद्र यादव साकिन हरसिद्धि थाना हरसिद्धि जिला मोतिहारी बिहार ने आवेदन पत्र में लिखा है कि दुर्घटना स्थल पर गिरे लगभग 200 किलोग्राम मछली लूट लिया गया. उसके बाद डुमरी थाना की पुलिस आए,उन लोगों ने बाकी मछलियों से लदे मेरे वाहन को क्रेन द्वारा उठाकर थाना ले गए, उसके बाद थाना के पुलिस द्वारा बाकी बचे मछली को थाना परिसर के अंदर से अलग करवा दिया गया. चालक ने लिखा कि पूछने पर थाना प्रभारी बोले कि पब्लिक द्वारा सभी मछलियां लूट लिया गया. उसके बाद थाना प्रभारी ने गाड़ी छोड़ने के नाम पर 10000 हजार रूपए की मांग की. आगे लिखा कि जब प्रभारी से कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है,तब बोले कि अकाउंट में भेज दो,उसके बाद चालक ने उनके द्वारा दिए गए मोबाइल के फोनपे नंबर पर 6000 रूपए भेज दिया. लिखा कि लेकिन थाना प्रभारी ने कहा कि पूरा पैसा नहीं दोगे तब गाड़ी नहीं देंगे तथा गाली गलौज करके चालक और उसके खलासी को थाना से बाहर निकाल दिया. चालक ने पुलिस अधीक्षक से इस गंभीर विषय पर जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. इधर इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी से संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं रखा गया है.