दुमका(DUMKA): रविवार की देर शाम दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र के ठाड़ी गांव के समीप भीड़ ने एक किशोर को पीट पीटकर अधमरा कर दिया था. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले जाया गया.जहां डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतक की पहचान हंसडीहा थाना के कुरमाहाट संथाली टोला निवासी 16 वर्षीय आनंद लाल सोरेन के रूप में हुई.
आदिवासी छात्र की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली
सोमवार को आनंद का शव गांव पहुचा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए. स्थानीय लोगों ने हत्या के विरोध में सोमवार को हँसडीहा दुमका मुख्य मार्ग को हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के समीप करीब पांच घंटे जाम रखा. लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर एसडीपीओ जरमुंडी एएन सिंह, सरैयाहाट बीडीओ महेश्वरी यादव, हंसडीहा सर्कल इंस्पेक्टर संजय सुमन, हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू, सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुँच लोगों को समझाकर जाम हटाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों आरोपी की गिरफ्तारी की बात पर अड़े रहे.
पुलिस ने गिरफ़्तारी के लिए मांगा था 48 घंटे का समय
जिसके बाद पुलिस द्वारा 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लेने का आश्वाशन दिया गया. पुलिस के आश्वासन पर लोग मान गये और जाम को हटा लिया गया. वहीं ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने कहा कि अगर 48 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है.लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. गुरफ्तारी नहीं होने पर हो सकता है कल इस मामले को लेकर ग्रामीण एक बार फिर गोलबंद होकर आंदोलन कर सकते है.
ये है पूरा मामला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम हंसडीहा थाना क्षेत्र के मड़गामा गांव से फुटबॉल मैच देखकर आनंद वापस अपने घर लौट रहा था.इसी बीच ठाड़ी गांव के समीप आनंद की बाइक के सामने अचानक एक पशु आ गया. बाइक के धक्के से मवेशी घायल हो गया.इतने में वहां मौजूद लोग आनंद और उसके अन्य दोस्तो के साथ मारपीट शुरू कर दी घटना में आनंद गम्भीर रूप से घायल हो गया.
परिजनों ने किया था सड़क जाम
वहीं घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने आनंद को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुँचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोमवार दोपहर पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया.जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों व मृतक के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर हंसडीहा दुमका स्टेट हाइवे पर शव को रखकर हाइवे को जाम कर दिया.
रिपोर्ट-पंचम झा