धनबाद(DHANBAD): धनबाद में सोमवार का दिन फायरिंग के नाम रहा. अपराधियों का उत्पात सिर चढ़कर बोला ,पुलिस हांफती रही और क्रिमिनल्स फायरिंग करते रहे. सोमवार की शाम केंदुआ में ताबड़तोड़ 5 राउंड फायरिंग की गई तो रात होते-होते गोविंदपुर थाना के बगल में बिहारी लाल चौधरी प्रतिष्ठान पर फायरिंग कर दी गई. एक दिन में 2-2 फायरिंग की घटनाओ से लोग दहशत में है. सोमवार की शाम केंदुआ बाजार के कलाली रोड में बाइक सवार अपराधियों ने कम से कम पांच चक्र गोलियां चला कर पुलिस को खुलेआम चुनौती दी. यह फायरिंग भी दबंगता के लिए ही की गई थी.
केंदुआ में हवा में चलाई गई गोलियां
यह अलग बात है कि गोलियां हवा में चलाई गई , किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. फायरिंग होने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे. त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने पकड़ लिया. प्रयोग में लाई गई बाइक भी बरामद कर ली गई है. फायरिंग करने वाले दो अन्य की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. खटिक और खटाल बस्ती के बीच रंजिश की वजह से फायरिंग करने की बात सामने आ रही है. पकड़ा गया अखिलेश यादव बासुदेवपुर खटाल का रहने वाला है. अखिलेश ने मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर गोली चलाने वाले दो के नाम का भी खुलासा कर दिया है. सोमवार की शाम एक बाइक पर तीन सवार अचानक केंदुआ कलाली के पास पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी.
अभी छापेमारी चल ही रही थी कि फिर हो गई फायरिंग
पुलिस केंदुआ फायरिंग को लेकर छापेमारी कर ही रही थी कि रात के 8:46 बजे गोविंदपुर थाने से महज 500 गज की दूरी पर बिहारी लाल चौधरी प्रतिष्ठान पर फायरिंग कर दी गई. फायरिंग करने की जिम्मेवारी प्रिंस खान का गुर्गा मेजर ने पर्चा जारी कर लिया और धमकी दी है. इस घटना के बाद तो पुलिस भागी -भागी घटनास्थल पर पहुंची. अधिकारी भी पहुंचे और इलाके के सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया गया. सीसीटीवी कैमरे में अपराधी तो दिख रहे हैं लेकिन उनका चेहरा साफ नहीं आ रहा है. धनबाद में पुलिस की हनक को लगातार मटियामेट कर रहे है अपराधी. देखना होगा कि धनबाद को अपराधियों की फायरिंग से पुलिस कब छुटकारा दिला पाती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो