रांची (RANCHI) सुषमा बड़ाइक गोलीकांड के मामले में रांची पुलिस शूटरों की तलाशी में छापेमारी कर रही है. पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं, कोई भी पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे हैं. पुलिस के मुताबिक़ शूटरों के बाइक में लगा हुआ नम्बर गलत है. जो नम्बर उस वाहन में लगा हुआ है, वह किसी दूसरे कम्पनी के वाहन में लगा हुआ है, जबकि शूटरों की बाइक दूसरे कम्पनी की है. सूत्रों के मुताबिक़ शूटर बेहद ही प्रोफेशनल हैं. इसलिए उनलोगों ने बाइक में गलत नम्बर का प्रयोग किया है. मगंलवार की सुबह साढ़े नौ बजे तीन अपराधियों ने सुषमा बड़ाइक को सहजानंद चौक के समीप गोली मार दी थी. फिलहाल सुषमा बड़ाइक मेडिका में इलाजरत हैं.
पुलिस की टीम बाहर कर रही है छापेमारी
सुषमा बड़ाइक पर फायरिंग की घटना में शामिल तीनों अपराधियों को पहचानने का दावा गुरुवार की देर रात पुलिस आधिकारियों ने की है. पुलिस आधिकारियों के मुताबिक़ एक अपराधी बाहर का है. लेकिन एक रांची में किराए के मकान में रहता है. दो अपराधी बाहर से आया है. पुलिस ने अपराधियों की पहचान होने के बाद छापेमारी तेज़ कर दी है. पुलिस की टीम बाहर भी छापेमारी कर रही है. लेकीन अभी तक एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.