रांची(RANCHI): राजधानी रांची में विधि व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. सरेआम गोली चल रही है. कहीं हत्या हो जा रही है. गैंगरेप जैसी घटना भी सामने आई है. रंगदारी की मांग हो रही है.बंद घर में चोरी की भी घटनाएं खूब हो रही हैं.चैन छिनतई की भी घटनाएं लगातार की शिकायत मिल रही हैं.ऐसे में पुलिस की फजीहत होनी लाजिमी है. अब रांची पुलिस जाग गई है. अब वह सड़कों पर उतर आई है.जगह जगह पर चेकिंग अभियान चलाया गया है.
जानिए पुलिस की गतिविधियों के बारे में
झारखंड की राजधानी रांची में विधि व्यवस्था की स्थिति के कारण पुलिस आलोचना का पात्र बनी हुई है. हर तरह के अपराध हो रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे अपराधी बेखौफ हो गए हैं. पुलिस पर सवालिया निशान लग रहे. इसलिए पुलिस ने तय किया है कि वह चेकिंग अभियान चलाए. गुरुवार की रात राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. आते-जाते वाहनों की चेकिंग की.दो पहिया वाहन हो या फिर चार पहिया वाहन सभी की चेकिंग शुरू की गई. यानी रांची पुलिस अलर्ट हो गई है. अलग-अलग क्षेत्रों में डीएसपी और थानेदार सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाते दिखे. उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने रांची पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एंटी क्राइम चेकिंग अभियान इसी कड़ी में एक कदम है. इसके अलावा पीसीआर वैन को भी एक्टिवेट किया गया है. पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है.