रांची(RANCHI):संगठित अपराध और सक्रिय अपराध कर्मी जो लॉ एंड ऑर्डर के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरें है उनपर अब सख्त कार्रवाई का खाका तैयार किया जा चुका है. रांची, लोहरदगा,खूंटी, सिमडेगा और गुमला जिले मे कुल ऐसे 11 संगठित गिरोह के 257 अपराध कर्मियों की लिस्ट तैयार की गई है जिनपर कार्रवाई की जा रही है.
CID ने अपराधकर्मियों की तैयार की सूची
पुलिस मुख्यालय के आदेश पर झारखंड CID ने अपराधकर्मियों की सूची तैयार की है. जिसमें पुलिस ने रांची से 107 अपराधकर्मी, गुमला के 80, लोहरदगा के 25,सिमडेगा के 38 और खूंटी जिले से 07 अपराधियों का नाम शामिल किय है. जिन्हें चिन्हित किया गया है. वहीँ जो अभी जेल से बाहर है वैसे अपराधीयों का ज़मानत रद्द कर कर वापस से उन्हें जेल भेजवा रही है. जिसमें रांची से 12, गुमला से 05, लोहरदगा से 06, सिमडेगा से 06 और खूंटी जिले से 04 अपराध कर्मी है. तो इसके साथ ही 45 अपराधियों पर CCA के तहत कार्रवाई की जा रही है. जिसमें रांची जिले में ही 32,गुमला से 01, सिमडेगा से 10, खूंटी से 02 शामिल है.
अपराधियों को चिन्हित कर किया जाएगा कार्रवाई
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कई ऐसे अपराधी है. जो फर्जी जामानतदारो के बलबूते ज़मानत ले चुके है. ऐसे अपराधियों के साथ-साथ ऐसे ज़मानतदारो को भी चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है. तो साथ ही पुलिस वैसे मोबाइल नंबर जिनका इस्तेमाल रंगदारी के लिए इस्तेमाल किया गया है. उन नंबरों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
डीआईजी ने बताया कि 41 केस को स्पीडी ट्रायल के लिए भी चिन्हित किया गया है. ताकि केसों का निबटारा जल्द हो सके और अपराधियों को जल्द सजा दिलाई जा सके. तो साथ ही अपराधियों को ट्रायल के दौरान कोर्ट न लाने की जरूरत पड़े इसके लिए वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था की जा रही है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन