गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के धनवार थाना पुलिस ने बिजली मिस्त्री प्रकाश कसेरा हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. हत्याकांड के दूसरे दिन प्रेसवार्ता करते हुए एसडीपीओ मुकेश ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में देवरी के रानीडीह निवासी पुनीत कुमार राय, धनवार के माशनोडीह निवासी कुंदन सिंह और इसी थाना इलाके के उपरेली निवासी सुजीत चौधरी शामिल है. इनके पास से दो बाइक औऱ खून लगा कपड़ा बरामद किया है.
गला रेतकर हत्या
बता दें कि बुधवार को धनवार बाजार निवासी प्रकाश कसेरा का शव धनवार के सिरसाय रोड स्थित नकटीटांड में पाया गया था. जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि व्यक्ति की हत्या अवैध संबध के कारण किया गया है. इसका जांच करते हुए घटना के दूसरे दिन ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया. साथ ही पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद तीनो आरोपी फरार चल रहे थे. जिन्हें पुलिस ने गिरिडीह के एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया था. जबकि सुजीत और कुंदन के निशानदेही पर पुनीत को पकड़ा गया था. वहीं एसडीपीओ ने बताया कि कुंदन और सुजीत ने मृतक को पकड़े रखा था, जबकि पुनीत ने धारदार चाकू से गला रेत कर प्रकाश की हत्या कर दी थी.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार