गिरिडीह (GIRIHDIH) : हिन्दू धर्म में गाय की पूजा की जाती है. उन्हें भगवान का दर्जा दिया गया है, मगर वहीं दूसरी तरफ आए दिन गाय के साथ बर्बरता जैसी खबरें सामने आते रहती है. इंसान अपने फायदे के लिए जानवर को मारने से पीछे नहीं हट रहे. ऐसी ही शर्मनाक घटना डुमरी से सामने आई थी. जहां असामाजिक तत्वों द्वारा गाय की हत्या व थन काटने जैसी वारदात हुई. जिसे लेकर ग्रामीण काफी आक्रोश में है. इस घटना को लेकर पंचायत के ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे. उपस्थित ग्रामीणों से डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार ने शांति व्यवस्था व सौहार्द का वातावरण बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस मामले को लेकर गंभीर है, और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. वहीं प्रमुख उषा देवी ने भी पंचायत वासियों से धैर्य व सौहार्द को बनाये रखने की अपील की है. साथ ही कहा कि घटना अत्यंत ही निन्दनीय है. इस दौरान इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार आदि दोनों समुदाय के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
