धनबाद(DHANBAD): धनबाद में आतंक का पर्याय बने वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के गैंग को तोड़ने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ हथौड़ा चल रही है. लेकिन गैंग है कि मानता ही नहीं. वह लगातार फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. कारोबारियों को धमका रहा है. बड़े कारोबारी की बात कौन कहे, अब तो छोटे-छोटे कारोबारी भी उसके निशाने पर है. धनबाद पुलिस पिछले दिनों बैंक मोड में रंगदारी के लिए दो अलग-अलग जगह पर फायरिंग की घटनाओं में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पकड़े गए पांच अपराधियों में दो अपराध के लिए मोटिवेट करने वाले भी शामिल है.
एसएसपी संजीव कुमार ने पीसी कर दी जानकारी
एसएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को पीसी कर बताया कि फायरिंग की दो घटनाओं में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी से फायरिंग के दोनों घटनाओं का खुलासा हो गया है. आजाद आलम नामक अपराधी नन्हे हत्याकांड में भी जेल गया था. दो पर पहले से ही गंभीर मामले चल रहे है. एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि प्रिंस के लिए काम करने वाले 5 अपराधियों की गिरफ्तारी से अपराध की घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी. पुलिस इस गैंग को पूरी तरह से तोड़ने में लगी हुई है. पकड़े गए अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, कारतूस, बाइक एवं मोबाइल जब्त किया गया है. एस एसपी ने जिले के आम लोगों से अपील की है कि अपराधियों के फोन कॉल अथवा मैसेज आने पर पुलिस से तुरंत संपर्क करे. पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी, जिससे अपराधियों का मनोबल टूटेगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो