धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बरवाअड्डा के जमीन कारोबारी राजकुमार साव हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त बाइक , मोबाइल भी बरामद किए गए है. जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें एक धनबाद के लोयाबाद तथा दूसरा जोगता थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इस हत्याकांड की साजिश बोकारो में रची गई और उसके बाद बहुत ही सुनियोजित ढंग से घटना को अंजाम दिया गया. जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनमे लोयाबाद के कुंदन पासवान और जोगता का चंदन महतो शामिल है.
लोयाबाद और जोगता के दोनों ने की थी रेकी
इन्ही लोगों ने ही राजकुमार की रैकी भी की थी. पुलिस का दावा है कि यह हत्या मुख्य रूप से जमीन की खरीद बिक्री मामले में की गई है. राजकुमार साव कभी- कभार जमीन की खरीद -बिक्री भी करता था और जो लोग जमीन खरीदते थे, उस जमीन पर बाउंड्री वाल करवाता था. इसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसकी हत्या कर दी गई. हत्यारों ने उसे घर से यह कह कर बुलाया कि एक जमीन खरीदनी है, उसके बाद राजकुमार अपने साथी के साथ पहुंचा और उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि सारे लोगों को चिन्हित कर लिया गया है जल्द ही सारे लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो