धनबाद(DHANBAD) | धनबाद के बरोरा में बुधवार को दिनदहाड़े हुए मर्डर के खुलासे का शुक्रवार को पुलिसिया दावा किया गया. उस दिन गोली मार कर मुखिया की कार चलाने वाले युवक की हत्या कर दी गई थी. यह हत्या बहुत ही दिलेरी से की गई थी. मृतक का नाम धीरज रवानी बताया गया था. वह अपर मदरा गांव के काली मंदिर के पास गाड़ी से उतरा ही था, तभी वहां पिंकू ठाकुर पहुंचा और फायर झोंक दिया. लोग हल्ला करते रहे लेकिन पिंकू ठाकुर गोली मारता रहा. आनन् फानन में धीरज रवानी को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
डीएसपी निशा मुर्मू ने किया खुलासा
इस संबंध में शुक्रवार को इलाके की डीएसपी निशा मुर्मू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार आरोपी का कहना है कि मृतक का उसकी बहन के साथ अफेयर चलता था. वह कई बार मना किया. फिर भी धीरज रवानी नहीं माना. इसके बाद उसने उसकी हत्या करने की सोची और उसे जैसे ही घटना के दिन गाड़ी से उतरते देखा, गोली मार दी. पुलिस ने उसके पास से दो लोडेड पिस्तौल और तीन खोखा बरामद किया है. घटना के दिन दिन बरोरा थाना क्षेत्र में काफी हंगामा मचा था. गांव वाले लाश को उठाने नहीं दे रहे थे. कह रहे थे कि हत्या करने वाले को उनके हवाले पुलिस करें ,तब लाश उठाने देंगे. बहरहाल, बुधवार से ही पिंकू ठाकुर पुलिस हिरासत में था.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट