जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो छिनतई गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसमें पुलिस ने लगभग 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के पास के कई समान भी बरामद किए है.
महिलाओं को बनाते थे निशाना
जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि शहर में हाल के दिनों में बदमाशों द्वारा महिलाओं को टारगेट किया जा रहा था. और अकेली महिलाओं से मोबाइल, पर्स, चैन छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. जिसे रोकने के लिए पुलिस द्वारा एक टीम का गठन कर इस मामले की जांच की गई थी. जिसमें पुलिस ने सफलता प्राप्त कर पूरे मामले का उद्भेदन किया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. एसएसपी ने बताया कि ये अपराधी शहर में मोबाइल छिनतई कर किसी एक दुकानदार के पास जा कर उस मोबाइल का लॉक तोड़वा देते थे. उसके बाद इन मोबाइलों को कम दामों में बैच दिया करते थे. इन अपराधियों के साथ दुकानदार को भी गिरफ्तार करने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है.
शहर में घूमकर घटना को देते थे अंजाम
प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि ये सभी अपराधी शहर के बिष्टुपुर, बर्मामाइंस, मानगो, टेल्को, जुगसलाई थाना क्षेत्र में घुमकर अलग-अलग छिनतई की घटना को अंजाम देते थे. बता दें कि पकड़े गए 8 आरोपियों में दो युवक सरायकेला के रहने वाले और बाकी 6 आरोपी जमशेदपुर शहर के है. फिलहाल यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों के बाद पुलिस छिनतई से जुड़े कई मामले का खुलासा कर सकती है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 13 मोबाइल, पर्स और कई चैन बरामद किए हैं.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा