Pakud:-पाकुड़ में पुलिस ने नकली किटनाशक बनाने वाले एक गिरोह का भांडाफोड़ कर सनसनी मचा दी. जो एक कंपनी के नाम से खरीद-बेच कर रहे थे औऱ धड़ल्ले से धंधा चला रहे थे. इनकी काली करतूतों से किटनाशक निर्माता कंपनी से काफी नुकसान झेलना पड़ रहा था. दरअसल, किटनाशक बनाने वाली कंपनी ने इस नकली प्रोडक्ट के बारे में पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
भारी मात्रा में नकली किटनाशक बरामद
नगर पुलिस को शिकायत मिली थी की नकली किटनाशक बनाकर बाजार में खरीद-बिक्री की जा रही है. और लोगों को ठगा जा रहा है. इससे असली किटनाशक कंपनी को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ किसानों को भी ठगा जा रहा था. जो असली समझकर इनके नकली सामान को खरीद रहे थे. पुलिस की छापेमारी में नकली किटनाशक इंडोफिल एम 45 बरामद किया गया. वही, इस नकली कारोबार का शातिर मकान मालिक पूरन चंद तिवारी छापेमार की भनक लगान के बाद मौके से भागने में कामयाब हुआ. नकली को असली किटनाशक बनाकर बेचने का धंधा शहरी इलाके के धनुषपूजा स्थित एक मकान में चल रहा था.
पुलिस को मिली थी शिकायत
नगर पुलिस को इंडोफिल कंपनी ने शिकायत की थी, कि उसके ब्रैंड के नाम से नकली उत्पाद बाजार में बेचा जा रहा है. जिसके चलते कंपनी को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. हालांकि, बाद में पुलिस की कार्रवाई में नकली किटनाशक बरामद किया गया, जो कार्टन में रखा हुआ था. जिसमे नकली किटनाशक पाउडर, कागज, पैकिंग मशीन समेत कई अन्य सामान जब्त किया गया. पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की है. वही, आरोपी पुरन चंद तिवारी की तलाश में जुट गई है