पलामू(PALAMU): आम रुप से एक बेटी को अपने पिता के बेहद करीब माना जाता है, माना जाता है कि एक बेटी अपने पिता के जद्दोजहद और संघर्ष को बहुत करीब से समझती है, यही कारण है वह अपने भाई की तुलना में पिता की बेहद प्यारी होती है, लेकिन जब इसी बेटी के सामने उसकी मां की अस्मत और सम्मान को रौंदा जाय, उसे मानसिक शारीरिक प्रताड़ना का शिकार बनाया जाय, तो यह फूल सी बेटी उस पिता के खिलाफ खड़ी भी हो सकती है, और इसका परिणाम इतना भयंकर हो सकता है कि उसकी कल्पना करना भी नामुमकीन है. कुछ ऐसा मामला पलामू के तरहसी में देखने को मिला. पत्नी ने बेटी के साथ मिल कर पति को महुआ शराब में जहर मिला कर दे दिया,जिससे उसकी मौत हो गो गई.
पलामू ज़िले के तरहसी थाना क्षेत्र में पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी और बेटी को गिरफ्तार किया है. मृतक सुरेंद्र साव को महुआ शराब के साथ जहर मिलाकर और पिला कर मारने के आरोप में पत्नी चिंता देवी और बेटी पूजा कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है . पुलिस को सूचना मिलने के बाद मृतक के शव को उसके घर के पीछे एक कुआं से ही बरामद किया गया. आपको बता दे कि मृतक सुरेंद्र साव हमेशा शराब के नशे में अपनी पत्नी और बेटी से झगड़ा करता रहता था. जिससे परेशान होकर पत्नी और बेटी ने योजना बनाकर सुरेंद्र साव को जहर पिलाकर मार डाला और उसके शव को घर से दूर एक कुआं में डाल दिया. तरहसी थाना प्रभारी जय प्रकाश पासवान ने आरोपी पत्नी और बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसडीपीओं आलोक कुमार टूटी ने प्रेसवार्ता कर मामले की दी जानकारी.
रिपोर्ट: अमित कुमार