हजारीबाग(HAZARIBAG): पुलिस ने पत्रकार के घर पर फायरिंग करने के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है. दरअसल हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के एक दैनिक अखबार के पत्रकार के घर पर 29 दिसंबर की रात्रि में अज्ञात अपराधियों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में एक टीम गठित कर घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का लगातार प्रयास कर रही थी. इसी कड़ी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिले के एसपी मनोज रतन चौथे की माने तो इस घटना में कई और लोग शामिल हैं.
जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है हालाकी किन कारणों से पत्रकार के घर के ऊपर फायरिंग की घटना को अंजाम दी गई थी इस बात को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है और अनुसंधान के लिहाज से एसपी इस पूरे मामले पर बहुत कुछ भी कहने से गुरेज कर रहे हैं बताते चलें कि इस घटना के बाद आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर न सिर्फ हजारीबाग के पत्रकार संघ के लोग बल्कि राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी एसपी से मिलकर मांग किया था हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसको लेकर भी पुलिस प्रशासन गंभीर है जल्द ही पूरे मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद वजह का भी खुलासा होगा.