गिरिडीह(GIRIDIH): दामोदर यादव हत्या मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी (तौफीक) गिरिडीह जिले के बनियाडीह का रहने वाला है. आरोपी के पास से घटना में प्रयोग की गई धारदार चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है.
एक दर्जन अपराधियों ने दामोदर यादव पर किया था हमला
शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के समीप एक दर्जन की संख्या में पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने दामोदर यादव पर जानलेवा हमला किया. हमलावर धारदार हथियार व भुजाली लेकर हमला करने के लिए पहुंचे थे. घायल होने के बाद दामोदर को धनबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई.
ओपेनकास्ट माइंस में ब्लास्टिंग के दौनान दिया घटना को अंजाम
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, सीसीएल कोलियरि क्षेत्र के ओपेनकास्ट माइंस में हर दिन ब्लास्टिंग की जाती है. इसी बीच शनिवार दोपहर भी ब्लास्टिंग का समय था और कंपनी के कर्मी ब्लास्टिंग के लिए तैयारी कर रहे थे. इस दौरान 8 से 10 की संख्या में बाइक से पहुंचे युवक इधर-उधर घूमने लगे. जब कंपनी के कर्मी और आसपास मौजूद लोगों ने युवकों को साइट से हटने की बात कही तो सभी युवक आक्रोशित हो गए और दामोदर यादव के साथ गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद करीब 20-25 की संख्या में युवक पहुंचे और दामोदर यादव के ऊपर अचानक धारदार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद दामोदर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. जैसे ही घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को मिली तो काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और हमला करने वाले दो युवकों को पकड़ कर उनकी जमकर धुनाई करनी शुरू कर दी.
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद व भारी संख्या में पुलिस बल के जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दोनों युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर थाने ले आई.
घटना के बाबत एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि घटनास्थल से खून के सैंपल, हथियार समेत दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. घटना में शामिल अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले दोषी किसी भी सूरत में नहीं बख्शे जायेंगे.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार