रांची(RANCHI):रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला की छात्रा के साथ खाने करने का आरोपी फिरोज अली आखिरकार गिरफ्तार हो गया है.मुख्यमंत्री के आदेश के बाद से रांची पुलिस रेस हो गई थी.उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी.पुलिस ने उसके लिए 10000 का इनाम भी रखा था.फिरोज अली घटना की वीडियो फुटेज वायरल होने के बाद फरार हो गया था.
रांची पुलिस के समक्ष गिरफ्तारी की थी बड़ी चुनौती
अप्पर बाजार के सोनार गली में स्कूली छात्र से छेड़खानी करने वाला मनचला फिरोज अली को पकड़ने का आदेश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया था.मुख्यमंत्री के आदेश के बाद से पूरा पुलिस महकमा इस आरोपी को गिरफ्तार करने में लग गया.शनिवार को जोनल आईजी अखिलेश झा भी घटनास्थल का मुआयना किया.उनके साथ डीआईजी अनूप बिरथरे भी थे.वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा और सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने चुनौती को स्वीकार किया.
फिरोज अली को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की गई. जिस स्कूटी पर सवार होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया था, उस स्कूटी को जब्त कर लिया गया लेकिन फिरोज अली फरार हो गया था.पुलिस को अंदेशा था कि उसे कोई बचा रहा है.इसलिए उसे पकड़वाने के लिए 10000 इनाम भी रखा गया.साथ ही यह चेतावनी भी जारी की गई कि अगर कोई उसे संरक्षण दे रहा है तो उसे भी जेल की हवा खानी पड़ सकती है.रविवार देर शाम रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र से फिरोज अली को गिरफ्तार कर लिया गया.