गुमला(GUMLA): गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तो वहीं इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली भी बरामद किया गया है. ये सभी आरोपी अपराधी और नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने का काम करते है.
नक्सलियों को हथियार सप्लाई करनेवाले 3 गिरफ्तार
एक ओर जहां अपराधियों और नक्सलियों के सफाया के लिए गुमला पुलिस दिन रात मेहनत कर रही है. तो वहीं इलाके में लगातार नए अपराधियों के सक्रिय होने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में पुलिस ने हथियार बेचने की नीयत से आये तीन अपराधियों को धर दबोचा है. इनके पास से 6 पिस्टसल,कारतूस और मैगजीन बरामत किया.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल ने मामले पर बताया कि इसमें एक अपराधी ऐसा है जो कुछ दिन पहले ही जेल से निकला है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो में सुनील उरांव,संतोष कुमार और पंकज उरांव शामिल है. आज गुमला के युवाओ का भटकना निश्चित रूप से चिंता का विषय है. ये लोग पीएलएफआई नक्सलियों को भी हथियार बेचने का काम करते है. पुलिस फिलहाल इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार सिंह