देवघर (DEOGHAR) : देवघर में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ के मामले को लेकर पुलिस प्रशासन रेस हो गई है. संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल अहले सुबह से ही देवघर में कैंप कर सभी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. इसी कड़ी में डीआईजी द्वारा सबसे पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया गया उसके बाद सदर अस्पताल में जाकर घायल से विस्तृत जानकारी ली.अब मामले को लेकर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है. जिसकी मॉनिटरिंग संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल कर रहे हैं. डीआईजी ने बताया कि जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा. पुलिस शक के आधार पर हिरासत में लेकर कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कृषि मंत्री बादल पात्रलेख शहीद जवानों के घर पहुंचे, वहां उन्होंने जवानों के परिजनों से मुलाकात की. शहीद जवानों का पोस्ट मार्टम हो चुका है, कुछ ही देर में पुलिस लाइन मे दोनों शहीद जवानों को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया जायेगा.
क्या है मामला
गौरतलब है कि बीती देर रात 5 की संख्या में आए अपराधियों द्वारा मछली व्यवसाई सुधाकर झा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. गोलीबारी में सुधाकर झा को मिले सरकारी बॉडीगार्ड संतोष यादव और रवि मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही देर रात नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंची तो थाना प्रभारी के वाहन पर भी अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया. जिसमें वह बाल-बाल बच गए.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर