धनबाद(DHANBAD): शुक्रवार को पूजा का छठा दिन है. आज पूजा पंडालों के पट खुल जाएंगे. शनिवार से माता का दर्शन शुरू हो जाएगा. और इसके साथ ही शुरू हो जाएगी धनबाद जिला और पुलिस प्रशासन की परीक्षा.सख्त सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं. गुरुवार को फ्लैग मार्च भी निकाला गया. लोगों को लगातार मिलजुल त्योहार मनाने की अपील की जा रही है. श्रद्धालुओं को पूजा पंडाल पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हो, इसकी पूरी व्यवस्था करने का प्रशासनिक दावा किया गया है. विशेष प्रशिक्षण के लिए मॉक ड्रिल भी किया गया.
21 अक्टूबर से 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम
पुलिस प्रशासन पूरी मजबूती के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ है. इस साल जिला प्रशासन ने सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम बनाया है. वहां जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, बिजली, पानी, साफ सफाई सहित अन्य सुविधाओं से संबंधित विभागों के अधिकारी एक जगह कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे. यहां से जिले भर के पूजा पंडालों की मॉनिटरिंग की जाएगी. कंट्रोल रूम 21 अक्टूबर से 24 घंटे काम करेगा. सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता की तैनाती की गई है. इनकी मदद के लिए तीन शिफ्ट में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भी लगाया गया है. सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम में 12 ऑपरेटर की भी तैनाती रहेगी. कंप्यूटर ऑपरेटर भी 24 घंटे बारी-बारी से ड्यूटी करेंगे.
प्रत्येक पंडालों के लिए एक-एक नोडल पदाधिकारी बनाए गए
कंट्रोल रूम में आई सूचना या शिकायतों को संबंधित अधिकारियों के पास भेजने तथा शिकायत के आलोक में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट ऑपरेटर तैयार करेंगे. दुर्गा पूजा के लिए जिले के प्रत्येक पंडालों के लिए एक-एक नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं .नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह कंट्रोल रूम से सीधे संपर्क में रहेंगे .कंट्रोल रूम से भेजी गई सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जिम्मेदारी भी इनके पास होगी. पूजा के दौरान जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गुरुवार को पूरे जिले में एक साथ फ्लैग मार्च निकाला गया.
तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस और होगी गिरावट
इधर, तापमान में अब हर दिन गिरावट देखी जा रही है .सुबह और शाम में ठंड महसूस हो रही है. वहीं देर रात को गुलाबी ठंड का भी एहसास हो रहा है. न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री तक गिर गया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस और गिरने की संभावना जताई है. ऐसे में पूजा पंडाल और मेला घूमने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को अपनी सेहत का भी ख्याल रखना होगा. डॉक्टर शुरुआती ठंड से बचाव की सलाह देते हैं. धनबाद में गुरुवार को अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रहा. देर रात को एक चादर की ठंड लगने लगी है. ऐसे में सावधानी बरतने की भी जरूरत है. क्योंकि शुरुआती ठंड लोगों को बीमार कर सकती है. अस्पताल से लेकर पुलिस, नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर रखी है .पूजा पंडाल में भी विशेष व्यवस्था कराई गई है. कुल मिलाकर शनिवार से सभी तैयारियां की परीक्षा शुरू हो जाएगी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो