धनबाद(DHANBAD): धनबाद में पिछले डेढ़ सालों से रंगदारी के लिए फायरिंग हो रही थी. इन सभी घटनाओं के पीछे एक ही अपराधी का हाथ सामने आ रहा था. लेकिन इधर , व्यवसाईयों को आश्वासन देने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. अपनी ताकत दिखाई तो 14 दिनों में प्रिंस खान गैंग के 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया. एक नवंबर से लेकर 14 नवंबर के बीच प्रिंस खान के शूटर, मनी ट्रांसफर करने वालों से लेकर अपराधियों को, हथियार पहुंचाने वालों की गिरफ्तारी हुई. पुलिस अभी भी गिरफ्तारी के लिए लगातार धनबाद के अलावा दूसरे राज्यों में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने प्रिंस खान गैंग के लिए काम करने वाले अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है .एक विशेष टीम बनाकर प्रिंस खान के गुर्गों के पीछे पुलिस लग गई है. पुलिस को लगातार इसमें सफलता भी मिल रही है.
प्रिंस खान गैंग के 100 से अधिक लड़कों को जेल में
वैसे धनबाद पुलिस प्रिंस खान गैंग के 100 से अधिक लड़कों को जेल भेज चुकी है. इनमें से एक साथ 10 अपराधी पकड़े गए थे. जो रंगदारी के रुपए की लेन देन और उसका हिसाब किताब रखते थे. इनमें एक महिला भी शामिल थी. वही मेजर के नाम से लगातार चिट्ठी भेजने वाला और कई स्थानों पर फायरिंग करने वाला नासिर उर्फ मेजर भी गिरफ्तार किया गया था. हथियार की सप्लाई करने वाला और प्रिंस खान को मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने वाला विकास सिंह भी हथियार के साथ पकड़ा गया था. इसके बाद भी पुलिस लगातार प्रिंस खान के गुर्गों पर नजर गड़ाए हुए है.
प्रिंस खान गैंग को दिरहम देने वालों में सबसे अधिक लोग उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के
पुलिस को गाजियाबाद के वीर सिंह के रूप में एक बड़ी सफलता मिली है. वह शातिर फंड मैनेजर बताया जाता है. वह अपने रिश्तेदारों के नाम से 40 से अधिक बैंक खाता खुलवाकर पैसों का ट्रांजैक्शन करता था. इसके पहले भी इस तरह के लोग पकड़े गए थे. खुलासा हुआ था कि दुबई में कपड़ों में जड़ी लगाने की फैक्ट्री में काम करने वाले समेत अन्य मजदूरों को बरगलाकर प्रिंस खान का करीबी सैफी उनके वेतन से कमाई का दिरहम को लेता था. बदले में उन मजदूरों के भारत में रहने वाले घर वालों के खातों में दिरहम के बराबर भारतीय रुपए ट्रांसफर कर दिए जाते थे. प्रिंस खान गैंग को दिरहम देने वालों में सबसे अधिक लोग उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के थे. इस मामले में अगस्त महीने में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ चार्ज शीट सौंप चुकी है. पुलिस को लगातार प्रिंस खान गैंग की आर्थिक तंत्र को तोड़ने में सफलता मिल रही है. एसएसपी संजीव कुमार ने लोगों से अपील की है कि वह पुलिस को सहयोग करें. छोटी बड़ी सभी सूचनाओं को शेयर करें. प्रिंस गैंग फ्रस्ट्रेशन में है और वह अंतिम सांसे गिन रहा है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो