धनबाद(DHANBAD): अब तक बैकफुट पर खेल रही धनबाद पुलिस अब खुलकर फ्रंट फुट पर खेल रही है. धनबाद, बोकारो से लेकर उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस, जैसी की खबर है कम से कम कोयलांचल में घटित हुए आधा दर्जन हत्याकांड के खुलासे से चंद कदमों की दूरी पर है. हालांकि पुलिस अभी चुप्पी साधे हुए हैं. कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. लेकिन सूत्र बताते हैं कि अगर हीरापुर निवासी आशीष रंजन उर्फ छोटू को पुलिस पकड़ लेती है तो इतना तो तय है कि अमन सिंह गैंग लगभग काबू में आ जाएगा. पुलिस की इस कार्रवाई में धनबाद के तेज तरार पुलिस अधिकारियों की प्रतिष्ठा और उनकी काबिलियत भी दांव पर है. इस काम में चुन चुन कर तेज तरार अधिकारियों को एसएसपी संजीव कुमार ने लगाया है और सफलता की ओर यह टीम बढ़ रही है.
इन सभी गिरोह के खिलाफ चल रही छापेमारी
धनबाद पुलिस हजारीबाग जेल में बंद कुख्यात अमन सिंह गिरोह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. धनबाद और बोकारो से लेकर पूर्वांचल तक अमन सिंह गिरोह के लोगों की धरपकड़ हो रही है. पुलिस की इस कार्रवाई में अमन सिंह के साथ-साथ वासेपुर के प्रिंस खान के लिए काम करने वाले शूटर भी पुलिस की पकड़ में आ रहे हैं. जिन शूटरों ने सुपारी लेकर हत्या कांड को अंजाम दिया है, वह भी पुलिस की पकड़ में आए हैं. जिन मर्डर के खुलासे की प्रतीक्षा की जा रही है, उनमें रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह, जमीन कारोबारी राजकुमार साव, वासेपुर में फहीम के बेटे इकबाल पर हुई फायरिंग और उसके एक साथी की जान जाने, कतरास के कोयला कारोबारी मनोज यादव, झरिया के टायर कारोबारी रंजीत साव हत्याकांड शामिल है. 4 दिन पहले धनबाद पुलिस ने बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 से अमन सिंह के लोगों को उठाया था .उनकी निशानदेही पर ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है.
अमन सिंह और प्रिंस खान गिरोह पर काबू पाने की कोशिश
धनबाद के झरिया से भी पुलिस ने दो लड़कों को उठाया है. पुलिस के हत्थे जो चढ़े हैं ,उनमें एक शूटर की गर्लफ्रेंड सहित अन्य 3 महिलाएं भी शामिल हैं. जिले के वरीय पुलिस अधिकारी उनसे लगातार पूछताछ कर रहे हैं. अमन सिंह और प्रिंस खान गिरोह की सक्रियता के बाद पहली बार पुलिस रंग में दिख रही है. इसके पहले भी गैंग में काम करने वालों को पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन इस बार शूटर पकड़े जा रहे हैं और पुलिस को भरोसा है कि इस बार की कार्रवाई के बाद अमन सिंह और प्रिंस खान गिरोह पर काबू पाया जा सकता है. वैसे पुलिस कई स्तरों पर कार्रवाई कर रही है.
धनबाद जेल में बंद अलग-अलग गैंग के लोगों को दूसरे जेलों में किया जा रहा शिफ्ट
धनबाद जेल में बंद सिंह मेंशन समर्थक, अमन सिंह और प्रिंस खान गैंग के लोगों को एक-एक कर धनबाद से दूसरे जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है. अब तक कम से कम सात लोगों को शिफ्ट किया जा चुका है. हाल के दिनों में यह गैंग केवल पुलिस के लिए ही नहीं बल्कि आम लोगों के लिए भी परेशानी पैदा किए हुए थे. जहां तहां फायरिंग हो रही थी, रंगदारी के लिए कारोबारियों को धमकाया जा रहा था, दिनदहाड़े हत्या की जा रही थी.इससे पुलिस की किरकिरी भी हो रही थी. अगर धनबाद पुलिस अपने मकसद में कामयाब हो जाती है तो धनबाद के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी और पुलिस की भी वाहवाही होगी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो