गुमला(GUMLA): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल ग्रामीण इलाकों में सड़कों की सुविधा बहाल करने के लिए प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत कई सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. जिसका लाभ अब गुमला जिला को भी मिल रहा है. गुमला जिला के सुदूरवर्ती इलाके में जहां कल तक सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया था, उन इलाकों में सड़कों के बनने से ग्रामीणों में भी काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.
गुमला में पीएम जन मन योजना का दिख रहा है असर
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में सभी क्षेत्रों में विकास के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की है.जिसमे जन मन योजना काफी खास है.इसके तहत ग्रामीण सड़कों का निर्माण के साथ आदिवासी बहुल सुदूरवर्ती इलाकों को भी सड़कों से जोड़ा जा रहा है, जहां आज तक सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया था. वहीं गुमला के कई इलाकों जैसे डुमरी, चैनपुर, बिशनपुर, घाघरा, बसिया, कामदार जैसे इलाकों में सड़कों का निर्माण इसी योजना के तहत हो रहा है.अभी हाल के दिनों में डुमरी प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके बाबा तंगीनाथ धाम जाने के लिए सड़क का निर्माण इसी योजना के तहत कराया गया है. सड़क का निर्माण होने के बाद न केवल इलाके के आदिवासियों की सुविधा बेहतर हो पाएगी बल्कि उन आदिम जनजातियों को भी आवागमन की सुविधा मिल पाएगी, जो आज तक सड़क नहीं होने की वजह से प्रखंड मुख्यालय से नहीं जुड़ पाए थे.
बीमार लोगों और गर्भवती महिलाओं को होती थी ज्यादा दिक्क्त
कल तक जिन सड़कों की स्थिति खराब होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता थ. खास कर किसी के बीमार होने पर सबसे ज्यादा सड़कों की कमी लोगों को खलती थी, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क के अभाव में कई बार समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने की वजह से लोगों की जान तक चली जाती थी. गर्भवती महिलाओं को इन सड़कों से गुजरना काफी कठिन होता था. डुमरी प्रखंड की मुखिया की माने तो निश्चित रूप से इस सड़क के बन जाने के बाद लोगों को लाभ मिलेगा, साथ ही साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास की योजनाएं सही रूप से पहुंच पाएगी.
सड़क निर्माण होने से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है
वही ग्रामीणों का मानना है कि सरकार की योजनाओं के माध्यम से सुदूरवर्ती इलाके में सड़कों का निर्माण कराया जाना काफी सराहनीय है, जिले के डीसी भी मानते हैं कि आदिम जनजाति इलाकों में इन सड़कों के निर्माण हो जाने से काफी लाभ मिल रहा है, उन्होंने बताया कि सीमित संसाधन के बीच में जिला प्रशासन की ओर से कई सड़कों का निर्माण तो करवाया जा रहा था लेकिन कई सड़के संसाधन और पैसे के भाव में नहीं बन पाती थी, लेकिन प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत राशि उपलब्ध कराए जाने के बाद अब इन सड़कों का निर्माण होना इलाके की तस्वीर को बदल रहा है. उसके बाद उसे इलाके में विकास योजनाएं भी तेजी से पहुंच पाएगी साथ ही साथ इलाके के लोगों को भी कई तरह की सुविधाओं का लाभ मिल सकता है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार