देवघर(DEOGHAR): NDA के खिलाफ विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A बनाया है. आगामी होने वाली सभी चुनावों में खासकर लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बने इस गठबंधन को धार देने के लिए लगातार महागठबंधन की बैठक आयोजित हो रही है. झारखंड के पोड़ैयाहाट के विधायक और विधानसभा में कॉंग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव ने दावा किया है कि आगामी लोक सभा चुनाव में देश मे I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनना तय है.
मोदी जी थिरकने लगे हैं-प्रदीप यादव
देवघर में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित विधानसभा कमिटी की बैठक में शिरकत करने आए प्रदीप यादव ने कहा है कि I.N.D.I.A बनने के बाद देश की वातावरण में बदलाव आया है. मोदी जी की कंपनी डर गई है और खुद मोदी जी थिरकने लगे है. देश की जनता बदलाव की मूड बना ली है. इन्होंने दावा किया कि 2024 का चुनाव I.N.D.I.A गठबंधन का होगा और लाल किला पर महागठबंधन के पीएम द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा.
कांग्रेस द्वारा आयोजित बैठक में सहयोगी दलों को भी बुलाया
देवघर के एक निजी होटल के सभागार में कॉंग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा कमिटी की बैठक हुई. इस बैठक में I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल दलों को भी बुलाया गया था. बैठक में झारखंड में चल रही हेमंत सोरेन सरकार की योजनाओं और इसका लाभ लोगों को किस स्तर पर मिल रहा है उसपर चर्चा की गई. बैठक में निकली बात को पार्टी उचित प्लेटफार्म पर रखेगी. हालांकि इस बैठक से झामुमो और राजद के नेताओं ने दूरी बनाई रखी. बैठक को आगामी चुनाव को लेकर भी महागठबंधन की तैयारी के रूप में देखा जा सकता है. बैठक में पार्टी के प्रदेश सचिव भी शामिल हुए.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा