हजारीबाग (HAZARIBAGH) : हजारीबाग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 83300 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देने वाले है. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत के साथ 40 एकलव्य स्कूलों का उद्घाटन और 25 एकलव्य स्कूलों की आधारशिला हजारीबाग से रखेंगे. इसके अलावा फिर भाजपा के कार्यक्रम में गांधी मैदान में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हजारीबाग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, पुलिस बल की तैनाती का गई है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल को एसपीजी ने अपने घेरे में ले लिया है. दोपहर 1:00 बजे का समय है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग पहुंच जाएंगे. इसके बाद पीएम हेलीपैड से विनोबा भावे विश्वविद्यालय में सरकारी कार्यक्रम पर पहुंचेंगे फिर 2 किलोमीटर के करीब रोड शो का भी हिस्सा लेंगे. इसके बाद 2:45 में मतवारी गांधी मैदान में कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. वहां परिवर्तन जनसभा के समापन समारोह में हुंकार भरेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर हजारीबाग के लोगों में काफी उत्साह है, क्योंकि एक बड़ी सौगात हजारीबाग से देश को प्रधानमंत्री दे रहे हैं. पूरा शहर पोस्ट और बैनर से पट गया है. गांधी मैदान में आयोजित परिवर्तन जनसभा में हजारीबाग के अलावा आसपास के जिलों से भी कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. लाखों की संख्या में भीड़ जुटने की संभावना है. हजारीबाग में पहले से बाबूलाल मरांडी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मौजूद है और पूरी तैयारी का जायजा लिया है.
रिपोर्ट-समीर हुसैन