टीएनपी डेस्क (Tnp desk) :- अब की बार 400 के पार का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार फिर दिल्ली की सत्ता पर कब्जा जमाने की जोरदार तैयारी की है. झारखंड की धरती पर धनबाद के सिंदरी में हर्ल कारखाना उद्घघाटन करने के साथ-साथ चुनावी बिंगुल भी फूंक दिया. यहां भी उनकी गारंटी, वादे और भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल दिखा .
काग्रेंस और जेएमएम पर पीएम का प्रहार
राज्य की सत्ता पर काबिज झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर भी प्रहार करने से पीएम नहीं चुके . उनके बोल में एक हिदायते और एक चेतावानी भी थी. इशारों-इशारों में पीएम ने मीन घोटाले के आरोप में जेल में बंद हेमंत सोरेन को भी याद कर डाला. और उनकी कारगुजारियों पर लगी तोहमतों को जनता के साथ साझा किया. उनका बोलना था कि कैसे इन लोगो ने बेशुमार बेनामी संपत्तियों का पहाड़ बनाया और भोले-भाले आदिवासियों की संपत्ति लूट ली.
''जेएमएम का मतलब जमकर खाओ"
उनके बयानों के तेवर और तीखे तीर में साफ कहना था कि जेएमएम का मतलब जमकर खाओ. उनके सख्त लहजे में बोला कि इस राज्य को कांग्रेस और जेएमएम ने लूटा है. इन दोनों का मकसद सिर्फ अपनी तिजोरियां भरनी और बेशुमार बेनामी संपत्तियों का पहाड़ खड़ा करना है. इन गुनहगारों ने उन आदिवासियों का पैसा लूट है, जिनका वाजिब हक है. ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए. जो सिर्फ आदिवासियों को वोट बैक समझते हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के बारे में मोदी ने कहा कि इस पार्टी को एक ही परिवार के लोग चलाते हैं. उन्हें सिर्फ अपने बच्चों की चिंता है, आपके बच्चों की नहीं है. पीएम ने भरोसा दिलाया कि, आपके बच्चों कि चिंता करने के लिए वे हैं.
''जो लूटा है, लौटाना होगा "
झारखंड की मौजूदा जेएमएएम और कांग्रेस की सरकार की कार्यशैली पर भी उन्होंने उंगाली उठायी. उनका कहना था कि इस सरकार में झारखंड में बदहाली , तुष्टिकरण , घुसपैठ, लूट और रंगदारी बढ़ी है. उन्होंने जेएमएम का मतलब ही जमकर खाओं बता डाला .उन्होंने चेतावनी भी दे डाली कि जो जनता का लूट है, उसे लौटाना होगा . ये मोदी की गारंटी है.
भाजपा का मतलब "भरपूर जीओ पूंजीपतियों"
कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को कटघरे में खड़े करने वाले पीएम मोदी पर झामुमो ने भी पलटवार किया और सिसायत का प्रवचन बोला . झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा का मतलब "भरपूर जीओ पूंजीपतियों बोला है.''
भट्टाचार्य ने तोहमतों की झंडी लगाने के साथ प्रधानमंत्री के बारे कहा कि जिन्होंने अपने वैवाहिक जीवन की गारंटी ही नहीं निभाई तो उन्हें अपने परिवार की क्या समझ होगी ? . सुप्रीयो ने सवाल उठाया कि देश में सबसे अधिक राजस्व देने वाला रेलमंडल चक्रधरपुर है. लेकिन यात्री सुविधा ना के बराबर है.भट्टाचार्य ने भ्रष्टाचार को लेकर बोला कि हिमंता विश्वशर्मा, अजित पवार प्रफुल्ल पटेल, नारायण राणे, बीएस वेदुरप्पा, शुभेन्दु अधिकारी जो भाजपा में शामिल हो गये, उन्हें भ्रष्टाचारी बताया इसके सात ही सवाल किया कि आदिवासियों की बात करते हैं, कानून व्यवस्था की बात करते हैं. लेकिन, मणिपुर के मुद्दे पर कुछ क्यों कुछ नहीं बोलते और चुप रहते हैं.
''मैं हेमंत हूं, झारखंड झुकेगा नहीं''
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए जेएमएम नेता ने आरोप लगाया कि छल-प्रपंच के करके जिस आवाज को जेल में बंद करके रखा गया है. उसकी आवाज आज भी खुले आसमान में गूंज रही है. आपके कान में भी एक ही आवाज आती होगी कि ''मैं हेमंत हूं, झारखंड झुकेगा नहीं''