रांची(RANCHI): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार को सुबह-सुबह निधन हो गया. जानकारी मिलते ही पीएम मोदी मां के पास पहुंचे और उनका अंतिम संस्कार किया. पीएम मोदी के मां के निधन की खबर मिलते ही देश-दुनिया के लोग उनके श्रद्धांजलि दे रहे हैं. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बीस ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही राज्य के कई मंत्रियों ने भी पीएम मोदी की माँ को श्रद्धांजलि दी.
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए लिखा “माननीय पीएम @नरेंद्र मोदी जी की माँ के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. माता-पिता का नुकसान अपूरणीय है और दुख की इस घड़ी में, मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. उनकी दिवंगत आत्मा को शांति मिले.
सीएम हेमंत के साथ ही राज्यपाल रमेश बैस ने भी ट्वीट कर शोक प्रकट किया है. उन्होंने लिखा माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की माँ हीरा बा के निधन का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुःख हुआ. देश को यशस्वी नेतृत्व देने वाली एक तपस्वी और कर्मयोगी मां सदैव स्मरण की जायेगी. दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी एवं उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी अपना शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट किया “जिस सादगी में रहीं, उसी सादगी में जा रहीं. हे परमात्मा, इन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देना. माँ के जाने का दर्द उसका सिर्फ़ उसका संतान ही समझ सकता है.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के माताजी की निधन की दुखद समाचार प्राप्त हुई, ईश्वर उन्हें श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को दुख सहने का साहस दें, ॐ शांति.
इसके साथ झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने लिखा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्यनीय माता हीरा बेन जी के निधन की खबर से मन दुखी है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं @PMOIndia को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में हम सब उनके साथ है. ॐ शांति.