TNP DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कुवैत यात्रा पर रवाना हो गए हैं.भारत और कुवैत के बीच पुराना और मजबूत संबंध रहा है. प्रधानमंत्री की इस यात्रा से दोनों देश के बीच कूटनीतिक और व्यवसायिक संबंध और मजबूत होंगे. कुवैत की इस यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के लोग उनका स्वागत करेंगे.
कुवैत यात्रा के दौरान किन से प्रधानमंत्री की होगी मुलाकात
संसद का शीतकालीन सत्र कल समाप्त हुआ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्र के अवसान के बाद आज विदेशी यात्रा पर रवाना हुए हैं. कुवैत के अमीर की विशेष निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत गए हैं.43 वर्ष के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह कुवैत यात्रा है. इससे पूर्व इंदिरा गांधी वहां की यात्रा कर चुकी थीं.कुवैत में भारतीय समुदाय की लोगों की बड़ी संख्या है.बड़ी संख्या में लोग वहां रोजगार की तलाश में जाते हैं.कुछ माह पूर्व एक हादसे में 40 से अधिक भारतीय मजदूर की मौत हो गई थी.प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के लोगों के द्वारा आयोजित 'हाला मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. भारतीय समुदाय के लोगों ने इस स्वागत कार्यक्रम का नाम 'हाला मोदी' रखा है.वे इस दौरान अपना संबोधन भी देंगे.अरब गोल्फ क्लब के कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.
इस यात्रा के दौरान कुवैत के अमीर के अलावा वहां के प्रिंस और प्रधानमंत्री से मुलाकात होगी.भारत और कुवैत के बीच विभिन्न तरह के संबंधों पर चर्चा होगी.