टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जाने वाले हैं. वहां पर कई कार्यक्रमों में वे हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान एक मेगा इवेंट होने वाला है, जिसके लिए बड़े स्तर पर इंतजाम किया जा रहा है. अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के लिए यह एक बड़ा अवसर होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को अमेरिका पहुंचेंगे. नसाउ वेटरन मेमोरियल सेंटर में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे इसके लिए बुकिंग हो रही है.
निश्चित संख्या से अधिक लोगों ने दिया कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आवेदन
भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करने वाले इस मेगा इवेंट के लिए तैयारी तो चल रही है, लेकिन समस्या यह आ रही है कि आयोजनकर्ता परेशान हो गए हैं. जिस स्थान पर यह कार्यक्रम हो रहा है वहां बैठने वालों की अधिकतम क्षमता 15 हजार है. लेकिन 24000 लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आवेदन दिया है. संयुक्त राज्य अमेरिका के 42 राज्यों से प्रवासी भारतीय इसमें हिस्सा लेंगे.
अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बारे में जानिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा 22 सितंबर से शुरू होगी. अमेरिका प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री भारत और अमेरिका के बीच विभिन्न मुद्दों पर आयोजित द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे. इस वार्ता के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी होंगे. विभिन्न अंतरराष्ट्रीय विषयों पर भी चर्चा होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र आमसभा को भी संबोधित करेंगे. 26 सितंबर को उनका संबोधन होगा. 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में ऐसे ही भारतीय मूल के लोगों के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उस कार्यक्रम का नाम था हाउडी मोदी.