रांची(RANCHI): फिर से एक बार PLFI उग्रवादी संगठन अपना पांव पसारना शुरू कर चुका है. लंबे समय शांत रहने के बाद अब ग्रामीण और शहरी इलाकों में रंगदारी के लिए धमकी का खेल चालू हो गया. PLFI उग्रवादी संगठन के निशाने पर ठेकेदार और कारोबारी है. इसी कड़ी में ग्रामीण इलाके लापुंग में जल जीवन योजना का काम कर रहे ठेकेदार से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है. पैसा नहीं मिलने पर जान से हाथ धोने की चेतावनी दी है. ठेकेदार ने इसकी शिकायत थाना में किया है.
बता दें कि लापुंग में जल जीवन योजना का काम कर रही कंपनी SNG BUILD TECH से PLFI एरिया कमांडर अमृत होरो के नाम पर रंगदारी मांगी गई है. कंपनी के साइट इंजीनियर कुमार गौरव को कॉल कर 50 लाख पहुंचाने को कहा है. यह कॉल 28,29 और 30 अगस्त को किया गया है. फोन कर धमकी दी गई है कि पैसा नहीं दिया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. कोई बचा नहीं सकता है. इस इलाके में काम किया है तो उसका पैसा देना ही पड़ेगा. धमकी मिलने के बाद कर्मचारियों में दहशत का महौल बना हुआ है.
साइट इंजीनियर गौरव ने लापुंग थाना में लिखित आवेदन दे कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही सुरक्षा की गुहार भ लगायी है. गौरव ने बताया कि उनकी कंपनी पेटी कान्ट्रैक्ट पर काम कर रही है. इसका टेंडर अजोरिस नाम की कंपनी का है. इस कंपनी से पेटी पर काम लेकर काम किया जा रहा है. यह कंपनी लापुंग में टंकी का निर्माण कर रही है. मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.