रांची(RANCHI): झारखंड में आतंक का पर्याय बन चुके दिनेश गोप को NIA ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट से NIA को सात दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया है.सुरक्षा कारणों से कोर्ट का समय खत्म होने के बाद दिनेश को कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया.पूरे कोर्ट परिसर में पुलिस के जवान तैनात थे.कोर्ट में पेशी से पहले दिनेश गोप का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया.अब रिमांड पर NIA और झारखंड पुलिस उससे कड़ी पूछताछ करेगी. इस पूछताछ में कई जानकारी निकलेगी. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दे कि दिनेश गोप को रविवार की सुबह नेपाल से NIA ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उसे देर शाम रांची लाया गया,रांची एयरपोर्ट से सीधा उसे कड़ी सुरक्षा के बीच NIA दफ्तर ले जाया गया,जहां से फिर सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. दिनेश गोप से पूछताछ में कई मामले का खुलासा सामने आएगा. इसमें टेरर फन्डिंग का भी मामला है,कई सवाल है जिसका जवाब NIA इन सात दिनों में जानने की कोशिश करेगी. इसके बाद और भी कई लोगों पर कार्रवाई हो सकती है.
झारखंड में उग्रवाद और अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमर कस चुकी है. इसी कड़ी में दिनेश गोप की गिरफ़्तारी को पुलिस और NIA एक बड़ी सफलता मान रही है.दिनेश गोप पर 102 से अधिक मामले दर्ज है.झारखंड पुलिस को यह इस महीने की दूसरी बड़ी सफलता मिली है इससे पूर्व कुख्यात अपराधी अमन श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिल चुकी है. इससे साफ है कि झारखंड में माफिया,उग्रवादी और अपराधियों की अब खैर नहीं है.