रांची(RANCHI): झारखंड में प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी संखनाद कर दिया है. मौसम खराब होने के बावजूद मोदी खुद को रांची से जमशेदपुर जाने से रोक नहीं सके. रांची से जमशेदपुर के लिए निकल गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर पहुंच कर मंच से झामुमो कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा है. पीएम के इस दौरे के बाद झामुमो ने भी पलटवार किया. झामुमो ने कहा कि मोदी ने अपनी सुरक्षा से खिलवाड़ किया है. यह बताता है कि हेमंत का कितना डर है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का खौफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सड़क मार्ग से जनसभा करने के लिए जमशेदपुर जाने पर विवश होना पड़ा.लगभग 120 किलोमीटर लंबी सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं होने के बावजूद जाना उनकी सुरक्षा से खिलवाड़ है. हमें हमारे पुलिस पदाधिकारी और अधिकारियों पर पूरा है भरोसा प्रधानमंत्री जी सकुशल रहे पर हेमंत सोरेन का इतना खौफ हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा से भी खिलवाड़ किया जा रही है. बीजेपी के नेताओं को लगा हुआ कि अगर प्रधानमंत्री जमशेदपुर के जनसभा में नहीं पहुंचेंगे तो चुनाव में और बुरी हार होगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमशेदपुर में कई कार्यक्रम प्रस्तावित था. लेकिन रांची पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के हेलिकाप्टर उड़ने की इजाजत नहीं मिली. जमशेदपुर में मौसम काफी खराब है जिस वजह से ATC ने हेलिकाप्टर को जमशेदपुर जाने की इजाजत नहीं दी थी. जिसके बाद मोदी ने ऑनलाइन एयरपोर्ट से ही कई सभी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जिसके बाद भी मौसम साफ नहीं हुआ तो पीएम ने सड़क मार्ग से जाने का निर्णय लिया. वह सड़क मार्ग से ही जमशेदपुर पहुँच गए.