टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : इस वक्त देश में प्रदूषण को लेकर काफी बातें चल रही है. दिवाली से पहले हवा में प्रदूषण बढ़ने का डर बढ़ जाता है. खासकर दिल्ली में जिस तरह से प्रदूषण फैल रहा है, और जैसे वहां की हवा दूषित हो रही है ऐसे में ये एक अहम मुद्दा बन गया है. आए दिन हम कोई ना कोई आर्टिकल पढ़ते रहते हैं जिसमें दिल्ली के प्रदूषण के बारे में बताया जाता है. ऐसे में अब लोग भी काफी डरे हुए हैं कि आखिरकार उनके शहर में भी इस प्रकार से प्रदूषण बढ़ता है या जो लोग दिल्ली में रहते हैं वह खुद को इससे कैसे बचा पाए और उन्हें ऐसा क्या करना चाहिए जिससे उन्हें इस प्रदूषण का कम असर पड़. आपको इस आर्टिकल में बताते है कि किन चीजों से आप खुद इस दूषित हवा से बचा सकते हैं.
प्यूरीफायर के जगह करें इसका इस्तेमाल
प्रदूषण बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है पेड़- पौधों का कम होना. जिससे हवा बहुत दूषित हो रही है. दिन प्रतिदिन इतने सारे फैक्ट्री बड़े-बड़े मकान बन रहे हैं और पापुलेशन बढ़ रहा रहे हैं कि जिस वजह से पेड़ पौधे कटते जा रहे हैं और हवा दूषित होते जा रही है. ऐसे में खुद का ख्याल खुद के तरीके से रखना बहुत जरूरी है. ऐसे कई सारे प्लांट है जो आप अपने घर पर लगा सकते हैं जो आपको जहरीली हवा से बचाएगी. आप अपने घर में एयर प्यूरीफायर या किसी दूसरे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के बजाय नेचुरल तरीके से खुद को स्वस्थ रखें. पौधे का इस्तेमाल करना काफी लाभदायक है. आप अपने घर के बालकनी में या अपने कमरे के खिड़कियों के पास छोटे-छोटे पौधे लगाया करें जिससे आपको अच्छी हवा मिलती रहगी और प्रदूषित हवा से बचे रहेंगे.
रात में कार्बन डाइऑक्साइड की बजाय देता है ऑक्सीजन
ऐसे में हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जो ऐसे प्रदूषण से बचने के लिए काफी लाभदायक है. एक पौधा है जिसे घर पर लगाना काफी सेहतमंद है. यह प्लांट रात में ऑक्सीजन देता है. बाकी पौधे रात में कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं पर यह प्लांट रात में कार्बन डाइऑक्साइड की बजाय ऑक्सीजन देता है. जो कि यह मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए काफी बेहतर है. वहीं इसके साथ ही साथ एरिका पाम नामक एक और प्लांट है इसमें भी कुछ ऐसा ही गुण है यह काफी मात्रा में ऑक्सीजन देता है और जहरीले कार्बन डाइऑक्साइड को ऑब्जर्व करता है यह दोनों पौधे आपके कमरे में रखने या बालकनी में रखने से काफी मदद मिलेगी. अपने आसपास इन पौधों को जरूर लगाए.