सरायकेला(SARAIKELA):ट्रेनी एयर क्राफ्ट हादसे के शिकार दोनों पायलट का शव कड़ी मशक्कत के बाद NDRF और नेवी ने बरामद कर लिया है. पायलट ट्रेनर शत्रु आनन्द का शव गुरुवार शाम करीब चांडिल डैम से बाहर निकाला गया. दो दिन की तलाश के बाद दोनों शव को निकाला गया. शव निकालने के बाद परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
बता दे कि जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद लापता हुए एयरक्राफ्ट के सरायकेला के चांडिल डैम में गिरने की स्थानीयो ने पुष्टि की थी, तो वही ट्रेनी पायलट का एक जूता भी बरामद होने की बात कही जा रही थी. वही आज गुरुवार के दिन चांडिल डैम से लापता एयरक्राफ्ट के ट्रेनी पायलट का शव एनडीआरएफ ने बरामद किया है.
मंगलवार शाम से ही एनडीआरएफ की टीम क्रैश विमान और पायलट की तलाश कर रही
आपको बताये कि सरायकेला जिले के चांडिल डैम में मंगलवार के शाम से ही एनडीआरएफ की टीम क्रैश विमान और पायलट की तलाश कर रही है. लेकिन एनडीआरएफ को सफलता नहीं मिल पा रहा था. जिसके बाद 15 नौसैनिकों की टीम, 4 हाइड्रोसेलर्स मशीन व अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ देर रात रांची पहुंची थी. इसके बाद रांची से यह टीम गुरुवार सुबह 4:30 बजे चांडिल डैम पहुंची थी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. जिसके बाद विमान दुर्घटना में लापता हुए विमान के ट्रेनी पायलट सुब्रदिप दत्ता और शत्रु आनन्द का शव बरामद करने में सफलता मिली है.
दो दिन पहले हुआ था हादसा
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सोनरी एयरपोर्ट से एक विमान ने उड़ान भरी थी जिसके बाद विमान चांडिल डैम में क्रैश हो गया था. इसके बाद लगातार खोजबीन चल रही थी.दो दिनों के सर्च साभियान के बाद ट्रेनी पायलट का शव बरामद किया गया है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल