जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड सह अंचल कार्यालय अंतर्गत 34 पंचायत आते हैं, यहां प्रत्येक दिन काम को लेकर सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है. आपको बता दे कि जहां एक तरफ सरकार की तरफ से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं पोटका प्रखंड परिसर में यदि किसी को शौच जाना है तो शौचालय में जाने के बाद शौचालय के बदबू और गंदगी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं.
पोटका प्रखंड परिसर में गंदगी का लगा अंबार
वहीं प्रखंड मुख्य कार्यालय के शौचालय में कचरा का अंबार बना हुआ है, जहां साफ सफाई नहीं किया जाता है, कचरा से बीमारी फैल सकती है, जिसके चलते प्रखंड कार्यालय में आने जाने वाला कई लोग तो शौच भी नहीं कर पाते हैं, लोगो को बाहर शौच करने जाना पड़ता हैं, .पूर्व जिला परिषद सदस्य करुणामय मंडल और बीजेपी नेता हलधर दास ने कहा कि जहां सरकार की तरफ से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और यहां स्वच्छता का पोल खुल रही है. पदाधिकारी और कर्मचारी की ध्यान इस और नहीं है बाथरूम की साफ सफाई भी नहीं किया जा रहा है.