हजारीबाग(HAZARIBAG): झारखंड में इन दिनों महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. महिलाओं के साथ दुष्कर्म और उनकी हत्या दिन दहाड़े कर दी जा रही है. महिलाओं के साथ अत्याचार का झारखंड में एक और तरीका अपराधी अपना रहे हैं, वह है महिलाओं को जिंदा जलाने का. लगातार महिलाओं के जिंदा जलाने के मामले सामने आ रहे हैं. दुमका में शुरू हुआ पेट्रोल कांड बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. और इन सभी घटनाओं को रोकने में पुलिस असफल साबित हुई है.
ऐसा ही ताजा मामला हजारीबाग जिले से सामने आया है. जहां घर में घुसकर एक महिला की इज्जत लूटने की कोशिश की गई और जब महिला ने इसका विरोध किया तो उस पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की. इस घटना में महिला बुरी तरह घायल हो गई. महिला की हालत गंभीर है और उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफ़र किया गया है.
महिला ने रिश्तेदारों पर लगाया आरोप
घटना हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के ऊंटमरवा गांव में शनिवार देर शाम की है. घटना के बारे में पीडिता ने पुलिस को बयान दिया है. पीडिता तितली देवी (23, पति सरदार परमजीत सिंह) ने पुलिस को बताया कि उसकी ननद हरजीत कौर (पति स्व.राजपाल सिंह), भगिना ललित, गौरव और एक अन्य ने उसकी इज्जत लूटने और उस पर आग लगाने की कोशिश की. उसने बताया कि वह शाम को अपने दुकान पर बैठी थी. उसी समय ये सभी लोग उसके दुकान आए और उससे 10 रुपए की टॉफी खरीदी. टॉफी के पैसे चुकाने के बाद उन्होंने उससे 100 रुपए उधार मांगे. महिला ने पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद उन लोगों ने उसका मकान किराये पर मांगा. महिला ने इनकार कर दिया. उसने कहा कि वह बैचेलर को किराये पर घर नहीं देगी. इससे वे सभी भड़क गए और पिछले दरवाजे से अंदर घुस गए.
महिला के शरीर का काफी हिस्सा जला
इसके बाद वे महिला को जबरदस्ती उसके रूम में ले गए और उसे पलंग पर लिटा दिया उर महिला के इज्जत लूटने की कोशिश की. जब महिला ने विरोध किया तो उसके मुंह पर टेप चिपका दिया. इसके बाद उन सभी ने उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़का और माचिस से आग लगा दी. महिला के कपड़ों में आग लगी तो महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आस-पास के लोग वहां पहुंचे और महिला को बचाया. लेकिन इस दौरान महिला के शरीर का काफी हिस्सा जल चुका था. इसके बाद आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं.