सरायकेला(SARAIKELA): जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही लगातार बढ़ रहे चोरी की घटनाओं से थाना क्षेत्र में रहने वाले लोग त्रस्त हो चुके हैं, जिसके बाद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड संख्या 2 के लोगों ने आदित्यपुर थाना प्रभारी के साथ बैठक कर बढ़ते हुए चोरी की घटनाओं को बताते हुए अपनी परेशानियां बताई. बीते 11 तारीख को सतबहिनी के सुदूर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के घर में चोरों ने सरेआम चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. महिला ने बताया कि उसके सामने चोरों ने सारे सामान को अलमारी से निकालकर जरूरी चीजों को लूटना शुरू कर दिया, जिसके बाद महिला के पति ने उसका विरोध किया. तो पहले से तैयार चोरों ने उसके पति की पिटाई कर दी और उसे घायल कर दिया. उसके बाद आंखों के सामने सारे जरूरी सामान चोरी कर चोर भाग गए,
थाना प्रभारी का लोगों ने किया घेराव
इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. लेकिन, पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के बाद लोगों का आक्रोश सड़कों पर आ गया. मौके पर मौजूद स्थानीय पार्षदों द्वारा थानेदार को लोगों से वार्ता के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद लोगों ने थानेदार का घेराव किया. वहीं आदित्यपुर के थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने उल्टे पूरी जिम्मेदारी आम लोगों की बता दी, जहां उन्होंने बताया कि पुलिस चोरों को पकड़ने में अकेले असमर्थ है और चोरों को पकड़ने के लिए लोगों को जागरूक रहना पड़ेगा.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर