लोहरदगा(LOHARDAGA):लोहरदगा जिले के लोगों को बिजली विभाग की ओर से बड़ी राहत मिली है.जहां पतरा टोली स्थित बिजली विभाग के कार्यालय परिसर में बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र वितरित किया गया. यानि का बकाया बिजली को सरकार की ओर से माफ किया गया है. जिससे लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है
पढ़ें डॉ रामेश्वर उरांव ने क्या कहा
आपको बताये कि सूबे के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने तीस लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा आंदोलन और ब्लैक आउट की जो बात कही जा रही है उसे सरकारी स्तर पर बात करके खत्म किया जाएगा.
साल भर का 2400 युनिट बिजली बिल राज्य सरकार के द्वारा माफ किया जा रहा है
वहीं इसके साथ ही डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि लोहरदगा इनका विधानसभा क्षेत्र है. बिजली बिल माफ़ी योजना की खुशी लोगों में दिखाई दे रही है. सरकार इस योजना को आगे भी लागू रखेगी. 200 यूनिट तक का बिल बकाया बिल भी राज्य सरकार माफ कर रही है. प्रति उपभोक्ता साल भर का 2400 युनिट बिजली बिल राज्य सरकार के द्वारा माफ करने का काम किया जा रहा है.
रिपोर्ट-गौतम लेनिन