रांची(RANCHI): नियोजन नीति को लेकर राज्य में उबाल है. युवा सड़क पर प्रदर्शन कर रहे है. वहीं विपक्ष विधानसभा में सरकार को घेरने में लगा है. दोनों ओर से बयानबाजी भी तेज है. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि नौजवानों के विषय को लेकर जो लोग आग लगाने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें जल्द माकूल जवाब देखने को मिलेगा. भले यह खबर मीडिया में चले न चले.
बता दे कि नियोजन नीति 2021 को हाईकोर्ट द्वारा रद्द किए जाने के बाद से आंदोलन तेज है. हेमंत सोरेन ने कहा कि जो हम कहते हैं वो करते हैं. सदन में हमने नियोजन नीति को लाकर बता चुके है कि सरकार जल्द दूसरी नियोजन नीति लाएगी. उन्होंने कहा कि झारखंड को कुछ लोगों ने प्रयोग शाला समझ कर रखा हुआ था. भगवान की कृपा से समय-समय पर यहां कुछ ऐसी ताकत जुड़ जाती है, जिससे झारखंड बच जाता है. आज नौजवानों के विषय पर कुछ आग लगाने की कोशिश में लगे हैं. वैसे लोगों को जल्द देखने और सुनने को एक माकूल जवाब मिलेगा. भले यह मीडिया में चले ना चले, अखबारों में छापे या ना छपे. लेकिन हम जल्द ही छात्रों के मामले को दूर करेंगे.
आपको बता दें कि हेमंत सरकार ने नियोजन नीति-2021 बनाया था. इसमें यह प्रावधान था कि थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नौकरियों में सामान्य वर्ग के उन्हीं लोगों की नियुक्ति हो सकेगी. जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा झारखंड से पास की हो. रांची हाई कोर्ट ने इसे असंवैधानिक मानते हुए रद्द करते हुए कहा था कि यह समानता के अधिकार के अधिकार के खिलाफ है.