जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): लौहनगरी जमशेदपुर में गर्मी चरम पर है, गर्मी से बचाव को लेकर लोग तरह तरह के उपाय कर रहे हैं, वहीं गर्मी से राहत पाने के लिए शहर के लोग इन दिनों ज्यादा समय वाटर पार्क का आनंद उठाते ही नजर आ रहे है, इन दिनों गर्मी की वजह से जुबली पार्क के निको पार्क के वाटर पार्क में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.लोग अपने पूरे परिवार और दोस्तों के साथ इस वाटर पार्क में पहुंच कर जमकर मौज मस्ती करते नजर आ रहे है.
वोटिंग करनेवालों को मिल रही है 40 परसेंट छूट
वहीं प्रबंधन की ओर से एक अनोखी पहल भी की गई है, जिसमे वोटिंग के प्रति लोगों को जागरुक करने के उदेश्य जिन लोगों ने वोटिंग की है, उन्हे 40 परसेंट की छूट दी जा रही है.एक तरफ डिस्काउंट दूसरी तरफ गर्मी लोगों को वाटर पार्क की ओर खींच रही है.वाटर पार्क में 40 परसेंट का डिस्काउंट मिलने से लोगों में खुशी है, तो वंही शहर में गर्मी का प्रकोप से बचने के लिए लोग रैन डांस, स्विमिंग पूल, वेव पूल और तरह तरह के पानी के सिस्टम से मौज मस्ती करते नजर आ रहे है.
लौहनगरी का तापमान लगभग 45 डिग्री पहुंचा चुका है
आपको बताये कि लौहनगरी का तापमान लगभग 45 डिग्री पहुंचा चुका है, जिससे लोगो को गर्मी से काफी परेशानी हो रही है.वहीं उमस वाली चिपचिपाती गर्मी से लोग बेहाल है, वाटर पार्क में भले ही कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिल रही है, लेकिन फिर भी लोग यहां पहुंच रहे है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा