गुमला(GUMLA):गुमला शहर में जलापूर्ति के नाम पर जिस पानी की सप्लाई की जा रही है उसकोय यदि आप देख लेंगे तो आपको समझ मे आ जायेगा कि लोगो की जीवन से कितना खिलवाड़ किया जा रहा है. इस बात का खुलासा उस समय हुआ है जब शहरी क्षेत्र में लम्बे समय से खराब पड़े जलापूर्ति की व्यावस्था को सही करना को लेकर काम शुरू किया गया है,काम के दौरान जो गंदगी पाइप से निकल रही है वह निश्चित रूप से लोगो की नींद उड़ाने वाली है.
यहां के लोग सप्लाई की जा रही पानी पर ही आश्रित रहते है
गुमला जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र का एक बहुत बड़ा हिस्सा पूरी तरह से दलदली क्षेत्र होने की वजह से पानी की समस्या झेलने को मजबूर है.इस इलाके में बोरिंग सही रूप से सफल नहीं होने की वजह से लोगो को पूरी तरह से सरकार द्वारा सप्लाई की जा रही पानी पर ही आश्रित रहना पड़ता है,लेकिन पानी की आपूर्ति इस तरह से होती है जैसे मानो उसको लेकर कोई गंभीर नहीं है, जबकि इसके नाम पर करोड़ो रूपये खर्च किया जा रहा है.अभी जो मामला सामने आया है वह लोगो के होश उड़ा रहा है. आपको बताये कि एक साल से पटेल चौक से टावर चौक की ओर 200 से अधिक घरों की जलापूर्ति लम्बे समय से बाधित थी, जिसे सही करने को लेकर नगर परिषद और पीएचइडी की पहल के बाद उसकी मरम्मती का काम शुरू किया गया है, तो बड़ी लापरवाही सामने आई. पाईप से निकलनेवाली गंदगी को देखकर लोगो को लग रहा है कि वह पानी नहीं अपनी मौत का साधन पी रहे थे.
गर्मी में दो बूंद पानी के लिए भी लोगों को तरसना पड़ता है
स्थानीय लोगो ने कहा कि लम्बे समय से उनके घरों में पानी नहीं आ रहा था, अब जब हंगामा किया गया तो जब काम शुरू हुआ, जो सामने दिख रहा है उसके बाद से वे मानसिक रूप से बीमार होते जा रहे है.लोगो ने कहा कि उनके क्षेत्र की स्तिथि ऐसी है कि उनके घर की महिलाएं नहाने के लिए दूसरे के घरों में जाने को मजबूर है, वही अभी तो किसी प्रकार काम चल जाता है लेकिन गर्मी में तो उन्हें दो दो बूंद पानी के लिए भी तरसना पड़ता है.
पीएचइडी कर्मियों ने कहा कि बहुत दिनों से पाइप जाम होने से इस तरह की गंदगी आ रही है
पीएचइडी के कर्मियों ने कहा कि बहुत दिनों से पाइप जाम होने की वजह से इस तरह की गंदगी आ रही है, उन्होंने भरोसा दिया है कि जल्दी ठीक करवाने की कोशिश की जा रही है.वही स्थानीय लोगो ने कहा कि जिस तरह की पानी की सप्लाई इस तरह के गंदे माध्यम से हो रहा था उससे तो लगता है कि लोगो की जिंदगी के साथ पीएचईडी के लोग खिलवाड़ कर रहे है,ऐसे लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए. वही लोगो ने बताया कि एक तो पानी की सप्लाई नियमित नहीं होती थी वही कुछ स्थानों पर बूंद बूंद पानी मिलता था, वह भी मौत का स्वरूप था लेकिन बावजूद इसके नगर परिषद लोगो से नियमित रूप से जल कर लेता है जो काफी दुर्भग्यपूर्ण है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार